कंप्यूटर एक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो इंस्ट्रक्शंस के समूह के नियंत्रण में डाटा या लक्ष्य पर प्रोसेस करके इंफॉर्मेशन उत्पन्न करता है | कंप्यूटर में डाटा एक्सेप्ट कर के प्रोग्राम एग्जीक्यूट करने की एबिलिटी होती है| यह डाटा पर मैथमेटिकल या लॉजिकल क्रियाओं को करने में सक्षम है|
कंप्यूटर में डाटा को एक्सेप्ट करने के लिए इनपुट डिवाइसेस होती है, जबकि प्रोसेस के बाद प्राप्त रिजल्ट को रिप्रेजेंट करने के लिए आउटपुट डिवाइसेज होती है| प्रोसेसिंग का कार्य जिस डिवाइस में होता है उसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कहते हैं | यह सीपीयू कंप्यूटर का दिमाग होता है| दूसरे शब्दों में यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जिसमें निम्न क्षमताएं होती हैं-
1. यूजर द्वारा सप्लाई डाटा को एक्सेप्ट करना|
2. इनपुट स्टोर करके इंस्ट्रक्शन को एग्जीक्यूट करना |
3. मैथमेटिकल ऑपरेशन व लॉजिकल ऑपरेशन को एग्जीक्यूट करना |
4. और यूजर को आवश्यकतानुसार आउटपुट या रिजल्ट देना |
2. Computer System
कंप्यूटर सिस्टम एक या एक से अधिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कारगर Units के समूह को सिस्टम कहते हैं| जैसे अस्पताल एक सिस्टम है जिसकी Units जैसे डॉक्टर, नर्स, चिकित्सा के उपकरण, ऑपरेशन थिएटर, पेशेंट इत्यादि इसी प्रकार कंप्यूटर भी एक सिस्टम के रूप में कार्य करता है जिसके निम्न भाग हैं-
1. कंप्यूटर हार्डवेयर- कंप्यूटर के मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल तथा इलेक्ट्रॉनिक पार्ट जिसे हम अपने हाथों से छू सकते हैं |
2. कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ये वो प्रोग्राम होते हैं जो कंप्यूटर को इंस्ट्रक्शन देते हैं कि किस प्रकार डाटा प्रोसेस किया जाए, और आवश्यक इंफॉर्मेशन कैसे जनरेट किया जाए |
3. कंप्यूटर पर्सनेल or User- वे लोग जो Computerize डाटा तैयार करते हैं, प्रोग्राम तैयार करते हैं, कंप्यूटर चलाते हैं, और output प्राप्त करते हैं कंप्यूटर पर्सनेल or User कहलाते हैं|
Features of Computer System कंप्यूटर सिस्टम की निम्नलिखित विशेषताएं हैं-
1. स्पीड- मशीनों की सहायता से हम कार्य करने की स्पीड बढ़ा सकते हैं| इसी प्रकार कंप्यूटर किसी भी कार्य को बहुत तेजी से कर सकता है| कंप्यूटर कुछ ही क्षणों में गुणा भाग जोड़ घटाव की करोड़ों क्रिया कर सकता है | यदि हमें 456*230 का गुणा करना हो तो इसमें लगभग 1 या 2 मिनट का समय लग सकता है| यदि यही कार्य कैलकुलेटर से करें तो वह लगभग 5 सेकंड में कर सकता है| लेकिन एक आधुनिक कंप्यूटर में यदि प्रोग्राम दिया गया है तो ऐसे 3000000 ऑपरेशन एक साथ कुछ ही सेकंड में कर सकता है|
2. ऑटोमेशन- हम अपने दैनिक जीवन में कार्य में कई प्रकार के ऑटोमेटिक मशीन का यूज करते हैं | उसी प्रकार कंप्यूटर भी अपना सारा कार्य लगभग ऑटोमेटिक रूप से करता है, लेकिन ऑटोमेशन का कंप्यूटर के लिए एक स्पेशल अर्थ है| गणना तो केलकुलेटर भी ऑटोमेटिक रूप से करता है लेकिन कंप्यूटर गणना करते समय कुछ logical processing भी करता है जैसे हम मार्कशीट बनाने का Example लेते हैं यदि प्रत्येक विद्यार्थी ने परीक्षा दी है तो हमें उसका कुल योग निकालने के लिए कैलकुलेटर में पहले एक विषय के अंक दबाने पड़ेंगे फिर + दबाएंगे और फिर यही क्रिया 6 बार करनी पड़ेगी इसके बाद = दबाकर रिजल्ट निकालना पड़ेगा| अगर यही कार्य में हजारों विद्यार्थियों के लिए करना है तो बहुत समय लगेगा लेकिन कंप्यूटर से यही कार्य पलक झपकते ही कराया जा सकता है| इस कार्य में सिर्फ सभी आंकड़े कंप्यूटर में डालने मात्र का समय लगेगा एक बार डाटा कंप्यूटर में डाल दिया जाए तो एक प्रोग्राम देख कर हम उसे कई तरह के कार्य करा सकते हैं|
3. एक्यूरेसी- कंप्यूटर पर बिना किसी गलती के काम करता है, यदि हमें 10 digit की दो अलग-अलग संख्याओं का गुणा करने के लिए कहा जाए तो हम इसमें कई बार गलती करेंगे लेकिन सभी कंप्यूटर किसी भी ऑपरेशन को बिना किसी गलती के कर सकने में सक्षम है| कंप्यूटर द्वारा गलती किए जाने की गलतियों में या तो गलती कंप्यूटर में डाटा डालने के वक्त की गई होती है या प्रोग्राम देते समय | कंप्यूटर स्वयं कभी गलती नहीं करता है |
4. सार्वभौमिकता- कंप्यूटर बड़ी तेजी से सारी दुनिया में छा गया है कंप्यूटर किसी डिवाइस का नाम न रहकर ऑटोमेटिक मशीन के ग्रुप का नाम हो गया है कंप्यूटर को पहले mathematical कार्यों को करने के लिए बनाया गैया था | लेकिन धीरे धीरे यह व्यावसायिक कार्यों को करने के लिए अधिक use में लाया जाने लगा है |
(i) कंप्यूटर के साथ प्रिंटर लगाकर सभी प्रकार की इंफॉर्मेशन प्रिंट की जा सकती है|
(ii) कंप्यूटर के साथ प्रिंटर/प्लॉटर लगाकर तरह-तरह के डिजाइन बना सकते हैं |
(iii) कंप्यूटर को टेलीफोन या टेलीग्राम मे लगाकर सारी दुनिया में सूचनाएं भेजी जा सकती हैं|
(iv) कंप्यूटर पर तरह तरह के खेल खेले जा सकते हैं, पहेलियां बुझा जा सकती हैं, न्यूज़ देखी पढ़ी जा सकती है, इत्यादि कार्य किए जा सकते हैं |
5. हाई स्टोरेज कैपेसिटी- एक कंप्यूटर सिस्टम की डाटा स्टोरेज कैपेसिटी बहुत High होती है| लाखों शब्दों को बहुत कम जगह में स्टोर करके रख सकता है| यह सभी प्रकार के डाटा, प्रोग्राम या साउंड को कई वर्षों तक स्टोर करके रख सकता है| हम कभी भी यह सूचना कुछ सेकंड से प्राप्त कर सकते हैं, तथा अपने यूज़ में ला सकते हैं |
6. पावर ऑफ रेमेम्बेर्स(याद करने की शक्ति)- एक व्यक्ति जो अपने जीवन में बहुत सारी बातें करता है तथा सिर्फ महत्वपूर्ण बातों को ही ध्यान में रखता है| लेकिन कंप्यूटर सारी बातें चाहे महत्वपूर्ण हो या नहीं सभी बातों को स्टोर करके रखता है तथा बाद में कभी भी इंफॉर्मेशन की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराता है और यह इंफॉर्मेशन कई वर्षों बाद भी उतने ही शुद्ध रहती है|
7. रिलायबिलिटी- जैसा कि हमने पढ़ा की कंप्यूटर की याद रखने की शक्ति व शुद्धता बहुत high होती है तो कंप्यूटर में या कंप्यूटर से जुड़ी हुई सभी क्रियाएं विश्वसनीय होती है | 10 वर्ष से अधिक समय के बाद भी यह अपनी मेमोरी में से डाटा को बिना किसी परेशानी के तुरंत हमें दे सकता है |
8. डिलिजेंस(परिश्रमता)- मानव किसी भी कार्य को निरंतर कुछ ही घंटों तक करते हुए थक जाता है इसके ठीक विपरीत कम्प्यूटर किसी कार्य को निरंतर कई घंटों, दिनों तथा महीनों तक करने की क्षमता रखता है| इसके बावजूद इसके कार्य करने की क्षमता में कोई कमी नहीं आती है और ना ही इसके कार्य परिणाम की शुद्धता घटती है कंप्यूटर किसी भी दिए गए कार्य को बिना किसी भेदभाव के करता है |
Generations of Computer
कंप्यूटर की जनरेशन को 5 जनरेशन में बांटा गया है-
1. फर्स्ट जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1946-1956)- द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिकी सेना को युद्ध के समय शस्त्रों को लक्ष्य की ओर स्थित करने के लिए जटिल गणनाएँ करनी पड़ती थी तभी इलेक्ट्रिकल इंजीनियर जेपी एकर्ट और जॉन मुचली ने सेना के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर बना कर देने का प्रस्ताव रखा | सन1994 में एकर्ट और मुचली ने एक कंप्यूटर बनाया जिसका नाम एनीयेक(ANIAC) था यह कंप्यूटर दुनिया का सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था | इसमें 18000 Vaccume Tube प्रयोग होती थी | इसका बजन 30 टन था और यह 140 किलोवाट विजली से चलता था |
2. सेकंड जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1956-1964)- सेकंड जनरेशन के कंप्यूटर में मेन लॉजिक एलिमेंट वेक्यूम ट्यूब के स्थान पर ट्रांजिस्टर लगाया जाने लगा जिससे विलियम सॉकली ने 1947 में डिवेलप किया था | ट्रांजिस्टर का काम वेक्यूम ट्यूब के समान था लेकिन इसकी कार्य करने की गति अधिक तथा यह आकार में छोटा व् अधिक विश्वसनीय था| ट्रांजिस्टर लगातार विद्युत के संवहन से कम गर्म होता था और विद्युत की कम खपत होती थी|
3. थर्ड जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (1964-1971)- कंप्यूटर की थर्ड जनरेशन सन 1964 के मध्य में प्रारंभ हुई थी जब आईबीएम (IBM) ने कंप्यूटर का ऐतिहासिक उत्पाद बनाकर प्रस्तुत किए | इस कंपनी ने 6 कंप्यूटर की फैमिली तैयार किया जिसका नाम था सिस्टम 1360 लाइन, इस प्रकार कंप्यूटर के श्रृंखला का चयन आरंभ हुआ| इस जनरेशन के कंप्यूटर सर्किट में मेन लॉजिक एलिमेंट IC (इंटीग्रेटेड सर्किट) लगाया जाता था जिसे सन 1953 में एच. जॉनसन द्वारा डिवेलप किया गया था | इसको मेटल ऑक्साइड सेमीकंडक्टर (MOS) का यूज करके बनाया गया था|
4. फोर्थ जनरेशन ऑफ कंप्यूटर सिस्टम (1971-2000)- इस जनरेशन में कंप्यूटर के लिए LSIC (लार्ज स्केल इंटीग्रेटेड सर्किट) बनाना संभव हो गया | अब 1 इंच के चौथाई भाग में तीन लाख ट्रांजिस्टर के बराबर का सर्किट बनाया बनाना संभव हो गया था | अतः कंप्यूटर के संपूर्ण सीपीयू का सर्किट एक छोटे से चीफ पर आ गया | इसी तरह का चिप इंटेल कारपोरेशन में तैयार किया गया था| सन 1977 में तैयार किए गए इस चीज का नाम इंटेल 4004 था और इस छोटे से चिप को माइक्रोप्रोसेसर कहा जाने लगा यह सबसे पहला माइक्रो प्रोसेसर था| माइक्रो प्रोसेसर युक्त कंप्यूटर को एक चिप के ऊपर कंप्यूटर बनाना संभव हो गया| इसके बाद अगला कदम माइक्रो कंप्यूटर को सामान्य व्यक्ति के लिए उपयुक्त बनाना था| सन 1970 में सबसे पहला माइक्रो कंप्यूटर 8800 MITS कंपनी ने बनाया था| कंपनी ने हावर्ड यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट बिल गेट्सको माइक्रो कंप्यूटर में बेसिक लैंग्वेज को इंस्टॉल करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया, बिल गेट्सका यह पहला प्रयास सफल रहा | इसके बाद बिल गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन की स्थापना की जो आज सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी है |
5.फिफ्थ जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (2000-वर्तमान समय)- फिफ्थ जनरेशन में वर्तमान के शक्तिशाली व उच्च तकनीक कंप्यूटर से लेकर फ्यूचर में आने वाले कंप्यूटर को शामिल किया गया है इस जनरेशन के कंप्यूटर में कंप्यूटर वैज्ञानिक AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को समाहित करने के लिए प्रयासरत हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस लगभग लगभग आ ही गया है | आज के कंप्यूटर इतने उन्नत हैं कि वे हर विशिष्ट क्षेत्र मूल रूप में एकाउंटिंग, इंजीनियरिंग, भवन निर्माण, अंतरिक्ष तथा दूसरे प्रकार के शोध कार्यों में यूज किए जा रहे हैं| इस जनरेशन कंप्यूटर में कंप्यूटर को परस्पर कनेक्ट किया गया ताकि डाटा तथा इंफॉर्मेशन का एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में आदान-प्रदान हो सके| जिससे हम नेटवर्किंग के नाम से जानते हैं| नए इंटीग्रेटेड सर्किट ने पुराने इंटीग्रेटेड सर्किट को प्रतिस्थापित करना शुरू कर दिया है| कंप्यूटर के आकार को लगातार प्रतिदिन घटाने का प्रयास किया जा रहा है जिन्हें माइक्रो कंप्यूटर मिनी कंप्यूटर के नाम से के नाम से जानते हैं| फल स्वरुप हम घड़ी के आकार के कंप्यूटर देख सकते हैं |
English Version
1. What is Computer?
A computer is a digital electronic device that generates information by processing data or targets under the control of a set of instructions. Computer has the ability to execute programs by accepting data. It is capable of performing mathematical or logical operations on the data.
The computer has input devices to accept the data, while there are output devices to represent the result obtained after the process. The device in which the processing work is done is called Central Processing Unit. This CPU is the brain of the computer. In other words, it is an electronic device, which has the following capabilities-
1. To accept the data supplied by the user.
2. Executing the instruction by storing the input.
3. Execute mathematical operation and logical operation.
4. And to give output or result to the user as per the requirement.
2. Computer System
A computer system is a group of units that are effective for achieving one or more goals. Like a hospital is a system whose units like doctors, nurses, medical equipment, operation theatres, patients etc. Similarly, computer also works as a system which has the following parts-
1. Computer Hardware- Mechanical, electrical and electronic parts of the computer which we can touch with our hands.
2. Computer Software These are the programs that give instructions to the computer how to process the data, and how to generate the necessary information.
3. Computer Personnel or User- Those people who prepare computerize data, prepare program, run computer, and get output are called computer personal or user.

Features Computer System
The following are the characteristics of a computer system-
1. Speed- With the help of machines, we can increase the speed of working. Similarly, computer can do any work very fast. The computer can perform millions of operations of multiplication, division, addition, subtraction in a few moments. If we want to multiply 456*230 then it may take about 1 or 2 minutes. If he does the same work with a calculator, he can do it in about 5 seconds. But in a modern computer, if the program is given, then 3000000 such operations can be done simultaneously in a few seconds.
2. Automation- We use many types of automatic machines in our daily life. Similarly, the computer also does all its work almost automatically, but automation has a special meaning for the computer. The calculator also does the calculation automatically, but the computer also does some logical processing while calculating, like we take the example of making a marksheet, if every student has given the exam, then we have to first calculate the total marks of a subject in the calculator. You will have to press then + and then the same action will have to be done 6 times, after that the result will have to be extracted by pressing =. If this work has to be done for thousands of students, then it will take a lot of time, but the same work can be done with the help of computer in a blink of an eye. In this task, it will take only time to put all the data in the computer, once the data is put in the computer, then after seeing a program, we can get it to do many types of work.
3. Accuracy- Works flawlessly on computer, if we are asked to multiply two different numbers of 10 digit then we will make mistake many times but all computer can do any operation without any mistake. able to In the mistakes made by the computer, the mistake is made either while inserting the data into the computer or while giving the program. The computer itself never makes mistakes.
4. Universality- Computer has become very fast in the whole world. Computer has become the name of a group of automatic machines rather than the name of any device. The computer was first designed to perform mathematical tasks. But gradually it is being used more for doing commercial work.
(i) All types of information can be printed by putting a printer with a computer.
(ii) Can make different types of designs by using printer / plotter with computer.
(iii) Information can be sent all over the world by connecting the computer to the telephone or telegram.
(iv) Various types of games can be played on the computer, puzzles can be solved, news can be read, etc.
5. High Storage Capacity- The data storage capacity of a computer system is very high. Can store millions of words in very less space. It can store all types of data, programs or sound for many years. We can get this information anytime in a few seconds, and can bring it to our use.
6. Power of Remember- A person who talks a lot in his life and keeps only important things in mind. But the computer stores all the things whether it is important or not and provides the information later whenever it is needed and this information remains as pure even after many years.
7. Reliability- As we have read that the memory power and accuracy of the computer is very high, then all the actions in the computer or related to the computer are reliable. Even after more than 10 years, it can give the data from its memory to us immediately without any trouble.
8. Diligence- Human gets tired of doing any work continuously for a few hours, on the contrary, computer has the ability to do any work continuously for many hours, days and months. Despite this, there is no decrease in its ability to work, nor does the accuracy of its work result decrease, the computer does any given task without any discrimination.
Generations of Computer
The generation of computer is divided into 5 generations-
1. First Generation of Computers (1946–1956) - During World War II, the US Army had to perform complex calculations to position weapons at the time of war, when electrical engineers J.P. Eckert and John Muchley developed a design for the army. Proposed to make electronic computer. In 1994, Eckert and Muchley made a computer named ANIAC, this computer was the world's first electronic computer. In this 18000 vacuum tube was used. It weighed 30 tons and ran on 140 kW of electricity.
2. Second Generation of Computers (1956-1964)- In the second generation computers, transistors were replaced by the main logic element vacuum tubes, which was developed by William Sockley in 1947. The working of the transistor was similar to that of the vacuum tube but its working speed was higher and it was smaller in size and more reliable. The transistor was less heated by continuous conduction of electricity and consumed less electricity.
3.Third Generation of Computers (1964 -1971)- The third generation of computers started in the middle of 1964 when IBM made and presented the historic product of the computer. This company created a family of 6 computers, which was named System 1360 Line, thus the selection of series of computers started. The main logic element IC (Integrated Circuit) was installed in the computer circuit of this generation, which was developed by H. Johnson in 1953. It was made using Metal Oxide Semiconductor (MOS).
4. Fourth Generation of Computer System(1971-2000)- In this generation it became possible to make LSIC (Large Scale Integrated Circuit) for computer. Now it was possible to make a circuit equal to three lakh transistors in a quarter of an inch. So the circuit of the entire CPU of the computer came down to a small chief. A similar chip was made in Intel Corporation. The name of this thing designed in 1977 was Intel 4004 and this small chip came to be called microprocessor, it was the first microprocessor. It became possible to make a computer with a microprocessor a computer on a chip. After this the next step was to make the microcomputer suitable for the common man. In the year 1970, the first microcomputer 8800 was made by MITS company. The company awarded the contract to install the BASIC language in the Harvard University student Bill Gatesko microcomputer, Bill Gates's first attempt was successful. After this Bill Gates founded Microsoft Corporation, which is the largest software company today.
5. Fifth Generation of Computers (2000- Present Time)- Fifth Generation includes computers from the present powerful and high-tech computers to the future. Computer scientists are trying to incorporate AI (Artificial Intelligence) into the computers of this generation. Artificial Intelligence is almost here. Today's computers are so advanced that they are being used in almost every specific field of accounting, engineering, building construction, space and other types of research work. In this generation computer, computers were interconnected so that data and information could be exchanged from one computer to another. Which we know by the name of networking. The new integrated circuits have started to replace the old integrated circuits. Efforts are being made to reduce the size of the computer every day, which are known as microcomputers by the name of mini computers. As a result we can see clock shaped computers.
0 Comments